सुनील कुमार गुप्ता

कविता:-
       *" अतिथि"*
"अतिथि तुम अतिथि हो ,
मत आना अभी तुम-
कर न पायेगें सत्कार तुम्हारा।
अपनी और अपनो की रक्षा को,
अतिथि अभी घर में ही रहना-
सुरक्षित रहना होगा उपकार तुम्हारा।
कुछ दिनों की बात हैं साथी,
बदलेगे हालात-
मिलन होगा हमारा तुम्हारा।
दूर रहकर भी साथ है ,
मिलन की रहे आस -
हृदय हो प्रभु वास तुम्हारे।
सत्य है साथी अतिथि देव तुल्य,
देवत्य की खातिर.ही -
घर में रहना जरूरी अतिथि तुम्हारा।
अतिथि तुम अतिथि हो,
मत आना अभी तुम-
कर न पायेगे सत्कार तुम्हारा।।"
ःःःःःःःःःःःःःःःःः        सुनील कुमार गुप्ता
sunilgupta.abliq.in
ःःःःःःःःःःःःःःःः
        29-04-2020


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...