मुक्त रचना... तू ही
आधा सफर बीत गया सोकर ही.
चले, तब से मिल रही ठोकर ही.
नहीं दिखता कभी नया मंज़र ही.
अपनों से ही मिलता रहा खंज़र ही.
ज़मीन पर सोना पड़ा है अकसर ही.
हालात ने दिया नहीं मुनासिब बिस्तर ही.
इस रात की होती नहीं सहर ही.
राह देखते पथरा गयी नज़र ही.
रखा है सभी जख्मो को सीकर ही.
रह जाते हैं अपने अश्क़ पीकर ही.
कहाँ जाएँ अपना तो नहीं घर ही.
बेरोजगार का नहीं होता दफ़्तर ही.
"उड़ता" तू ना बन सकेगा सिकंदर ही.
तूने ख़ुश्क आँखों से गुजारा है समंदर ही.
स्वरचित मौलिक रचना.
द्वारा - सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
713/16, छावनी झज्जर (हरियाणा )
संपर्क -9466865227
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें