सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता " झज्जर (हरियाणा )

छला हूँ फूलों से... 


दूर भागता हूँ अपने ही उसूलों से. 
कितनी बार छला गया फूलों से. 


कोई ख़बर आती नहीं यार की, 
रोज़ाना ही मिलता हूँ रसूलों^ से. ( ईश्वर के दूत )


संकरी राह पर अनवरत चला, 
मुझे बचना ही नहीं आया शूलों से. 


मानकर दोस्त सांप को दूध पिलाया, 
मैं सीख नहीं पाया अपनी भूलों से. 


"उड़ता"दूर रहता हूँ सकूलों^ से,  (एक कुल के )
अब आती नहीं खुश्बू बकूलों^ से. (सुगन्धित फूल के पेड़ )


स्वरचित मौलिक रचना. 


द्वारा - सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "
झज्जर (हरियाणा )


संपर्क - 9466865227


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...