विनय साग़र जायसवाल

ग़ज़ल---


आज़र से अपने रहते हो तुम जो खफ़ा-खफ़ा 
ऐसा न हो तराश ले वो बुत नया-नया 


तूने उसी को तोड़ा ये क्या हो गया तुझे
जिस बतकदे में रहता था तू ही छिपा-छिपा 


मैं जुस्तजू में उनकी जो पहुँचा चमन-चमन
गुंचे बुझे-बुझे से थे हर गुल लुटा-लुटा


सदियों किसी के ग़म में जले इस तरह से हम
जैसे हो इक दरख़्त सुलगता हरा-हरा


दिल में किसी सनम की मुहब्बत लिये हुए
काटी तमाम उम्र ही कहते ख़ुदा-ख़ुदा 


हर शख़्स को है एक ही मंज़िल की जुस्तजू 
वाइज़ बताये रास्ते फिर क्यों जुदा-जुदा


*साग़र* यक़ीं न करते नजूमी की बात पर
तक़दीर का लिखा जो न होता मिटा-मिटा


🖋विनय साग़र जायसवाल


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...