विनय साग़र जायसवाल

दोहे---


लोभ मोह उन्माद से ,क्यों विचलित हैं आप ।
राम नाम उच्चारिये ,मिटें सभी संताप ।।


जिसने एकाकार हो , किया राम का ध्यान ।
नमन उसे करने लगे, सुख वैभव सम्मान।।


हमने भी जब से किया ,राम नाम का जाप ।
धीरे-धीरे मिट गये ,मन के सब संताप ।।


🖋विनय साग़र जायसवाल


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...