विनय साग़र जायसवाल

भजन --


तेरे प्रेम से हर तरफ़ है उजाला ।
मेरे नंदलाला मेरे नंदलाला ।।
🌹
हवाएं भी निर्भर हैं जिसपर जहाँ की 
कभी सुध तो ले वो भी आकर यहाँ की 
न जाने कहाँ है मेरा वंशी वाला ।।
मेरे नंदलाला-----
🌷
व्याकुल हैं कितनी ये गोकुल की गलियाँ 
कि रो रो के खिलती हैं मासूम कलियाँ 
पुकारे है तुझको तो हर ब्रजबाला ।।
मेरे नंदलाला-----
🍁
तेरी बाँसुरी औ'र राधा की पायल
करे गोपियों के कलेजे को घायल 
जलाई है कैसी विकट प्रेम ज्वाला ।।
मेरे नंदलाला ------
🍂
तेरे प्यार की ये कैसी अगन है
प्रेम रस पीकर ही मीरा मगन है 
मेरे मन को भी तूने उलझा ही डाला ।।
मेरे नंदलाला -------
🌺
कन्हैया यह लीला जो तूने रचाई 
किसी की समझ में अभी तक न आई 
कि अर्जुन को कैसे भ्रम से निकाला ।।
मेरे नंदलाला -------
🌾
छँटेगा मेरे मन से कबतक कुहासा
मैं जन्मों से हूँ तेरे दर्शन का प्यासा 
कहीं टूट जाये न आशा की माला ।।
🌱
कहाँ तक पुकारे ये *साग़र* कन्हाई 
कहाँ तक ये मन तुझको दे अब दुहाई 
पड़ा है ये कैसा तेरे ग़म से पाला ।।
मेरे नंदलाला-----
तेरे प्रेम से-------


🖋विनय साग़र जायसवाल
22/2/2002


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...