विवेक दुबे"निश्चल"

हेआदि अनादि जगत नियंता ।
हे महादेव हर संकट हंता ।


प्रलय यहीं फिर उत्पत्ति ।
है यही श्री हरि की शक्ति ।


जब कांपी सृष्टि असुरो के भय से,
तब देता जगत पिता तू ही शक्ति ।


शेष कही जब कोई आस नही ,
साहस देती है तब तेरी भक्ति ।


मिल जाये हल इस संकट का,
परम पिता सुझाओ कोई युक्ति ।


करुण पुकार सुनो "निश्चल"की,
पा जाये जन संकट से मुक्ति ।


....विवेक दुबे"निश्चल"@...


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...