अमायन भिंड मध्यप्रदेश 

राम की महिमा


राम की महिमा सबने गाई ।


वाल्मीक रामायण बनाई ।


सीता मां की कीन्ह सहाई ।


प्रथम कबि वाल्मीक कहाई ।


जग मे आदर्श नीति बनाई ।


राम चन्द्र को पात्र बनाई ।


सारे जग मे पुज गये भाई ।


उल्टे नाम से महिमा पाई ।


दया नाम ने दई दिखाई ।


डाकू से दये कबी बनाई ।


बालकृष्ण प्रभू महिमा गाई ।


हनुमंत रक्षा करते भाई ।


राम की महिमा जग को दिखाई ।


सागर ऊपर छलांग लगाई ।


लंका को बर्बाद कराई ।


रावण को दिए धूल मिलाई ।


धर्म की रक्षा जग मे कराई ।


राम की महिमा सबने गाई ।


     पंडित बालकृष्ण पचौरी 


  


अमायन भिंड मध्यप्रदेश 


मोबाइलनंबर 9926246192


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...