कबीर ऋषि "सिद्धार्थी"

☆मैं सिर्फ एक विचार हूँ☆
मैं कोई हिन्दी का जानकार नहीं हूँ!
न ही कोई लेखक और कवि
और न ही मैं, कोई साहित्यकार हूँ!
मैं सिर्फ एक विचार हूँ!
जो देखता हूँ, सुनता हूँ और समझता हूँ,
उसे अपनी कलम से उतार देता हूँ।
मैं सिर्फ एक विचार हूँ!
हाँ मुझे नफ़रत है ऐसे लोगों से,
जो इंसान को इंसान से दूर करते हैं!
मुझे शिकायत है उन सत्ताधारियों से
जो भूल जाते हैं कि वो कौन हैं?
मैं नेता या सरकार नहीं हूँ!
और न ही कोई ओहदेदार हूँ!
मैं सिर्फ एक विचार हूँ।
जो देखता हूँ, सुनता हूँ और समझता हूँ,
उसे अपनी कलम से उतार देता हूँ।
मैं सिर्फ एक विचार हूँ!
मैं कोई मीडिया या पत्रकार नहीं हूँ!
न ही किसी के हाथों की कठपुतली का तार हूँ!
और न ही कोई अख़बार हूँ!
मैं एक वफ़ादार हूँ!
मैं सिर्फ एक विचार हूँ!
मैं उनका आज विरोधी भी हूँ!
जो लोगों को जाति-धर्म का पाठ पढ़ाकर
समाज को तोड़ना जानते हैं!
सच में वो अपना स्वार्थसिद्धि चाहते हैं।
मैं न ही कोई राजा का दरबार हूँ!
और न ही कोई चाटूकार हूँ!
मैं इंसानी धर्म का प्रचार हूँ!
मैं सिर्फ एक विचार हूँ।
जो देखता हूँ, सुनता हूँ और समझता हूँ,
उसे अपनी कलम से उतार देता हूँ!
मैं सिर्फ एक विचार हूँ!
मैं कोई हिन्दी का जानकार नहीं हूँ!
न ही कोई लेखक और कवि
और न ही मैं, कोई साहित्यकार हूँ!
मैं सिर्फ एक विचार हूँ!
मैं सिर्फ एक विचार हूँ!
--------★★★-------
-कबीर ऋषि "सिद्धार्थी"
सम्पर्क सूत्र- 9415911010,9455911010
पता- पण्डितपुरम प्रतापनगर बांसी, सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
पिन कोड- 272153
ईमेल- krs09415911010@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...