गीत
धर्म
28.5.2020
मानवता का धर्म निभाओ
इंसान अब सच में बन जाओ
मानवता का धर्म निभाओ
जहाँ दिखे कोई भूखा तुमको
उसको तुम भोजन करवाओ।
मानवता का धर्म निभाओ
गर्मी की जब तपन बढ़े तो
और प्यास से व्याकुल हो मन
ढूंढे जब जल की कोई धारा
ठंडा जल उसको पिलवाओं।
मानवता का धर्म निभाओ ।
थका हुआ हो कोई पथिक जब
इधर उधर ढूंढे कोई छाँव
मन में तनिक संकोच करो मत
थोडा अपने पास बैठाओ
मानवता का धर्म निभाओ ।
मिट गया विश्वास जो जग से
उसको कैसे वापस लाएं
करें मंथन हम मिलकर
चलो मिलकर कुछ वृक्ष लगाएं।
मानवता का धर्म निभाएं
ठंडी छाँव सड़क पर हो जब
कोई पथिक न फिर घबराएं
पाकर जीवन ये बहुमूल्य
अपने हमें कर्तव्य निभाएं।
मानवता का धर्म निभाएं ।
स्वरचित
निशा"अतुल्य"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें