#कविता_के_फूल - 15
#जो_दर्द_जो_सबको_होता_है l
कौन कहता है
कि आमिर के दिल में,
दर्द नहीं होता है l
उसका दिल भी अंतर्मन की पीड़ा से
नहीं रोता है ll
फर्क इतना है, कि वह कहता नहीं है
तनाव तो लगभग बराबर ही रहता है l
भौतिक सुख भी,
कोई कम दुःख नहीं देता है ll
गरीब का बच्चा ,
भूख के कारण नहीं सोता l
होने के नशे में
तनाव के कारण नहीं सोता ll
मांगता है ,महंगा ,सूट
और महगी गाडी,
टूट जाती है ,बड़ी पूजी की कमर l
गरीब का बेटा ,बनियाइन क्या मांग बैठा,
मुश्किल कर दी गरीब बाप की डगर ll
गरीबी के कारण ,
भोजन के लाले पड़ जाते है
अमीर अमीरयत की बीमारियो के चक्कर में ,
निवाले निगल नहीं पाते हैं ll
#राजेश_कुमार_सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें