भरत नायक "बाबूजी" लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)

*"क्यों चले जाते हैं मीत?"*


(कुण्डलिया छंद)


****************************


*सपनों का नित भान कर, भरे नहीं घट-रीत।


क्यों जाते हैं छोड़कर, दूर कहीं मन-मीत??


दूर कहीं मन-मीत, नेह आपस का तोड़े।


जाने किससे कौन, कहाँ कब नाता जोड़े??


कह नायक करजोरि, सुहाना क्षण अपनों का।


करता हृदय विदीर्ण, चक्र चंचल सपनों का।।


 


*होते अपने क्यों विलग? अपनों की तज प्रीति।


मेल कभी कब छूटना, अजब जगत की रीति।।


अजब जगत की रीति, कर्म जो करता जैसा।


जग में मिलन-विछोह, मिले फल उसको वैसा।।


कह नायक करजोरि, कभी हँसते कब रोते।


पल-पल खेल-अनेक, मिलन-बिछुड़न के होते।।


****************************


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


****************************


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...