भरत नायक "बाबूजी"

*"जंगल कटते नित्य ही"*


(कुण्डलिया छंद)


*************************


जंगल कटते नित्य ही, पर्यावरण न हेत।


बढ़ती नित नव आपदा, मानव अब तो चेत।।


मानव अब तो चेत, आग सूरज से बरसे।


नित-नित बढ़ता ताप, नीर को है जग तरसे।।


कह नायक करजोर, कहाँ हो शुभकर मंगल?


होगी हाहाकार, नहीं होंगे जब जंगल।।


****************************


*"सूरज उगले आग"*


         ( कुण्डलिया छंद )


----------------------------------------


सूखे नद-नाले सभी, सूख रही जलधार।


तापित रवि अब कर रहा, पल-पल प्रबल प्रहार।।


पल-पल प्रबल प्रहार, हरे कानन मुरझाये।


सूरज उगले आग, धूप है बहुत जलाये।।


कह नायक करजोरि, सभी जन-मानस रूखे।


बेकल हैं दिन-रात, छलकते सोते सूखे।।


-----------------------------------------


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


-----------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...