चाणक्य नीति -----
(दोहानुवाद)
****************************
■बहूनां चैव सत्तवानां रिपुञ्जयः । वर्षान्धाराधरो मेधस्तृणैरपि निवार्यते॥
भावार्थ :
शत्रु चाहे कितना बलवान हो; यदि अनेक छोटे-छोटे व्यक्ति भी मिलकर उसका सामना करे तो उसे हरा देते हैं । छोटे-छोटे तिनकें से बना हुआ छप्पर मूसलाधार बरसती हुई वर्षा को भी रोक देता है । वास्तव में एकता में बड़ी भारी शक्ति है ।
★१- शक्ति संगठन में बड़ी, होती रिपु की हार।
ज्यों तिनका-छत रोक ले, वर्षा-तेज प्रहार।।
---------------------------------
■त्यज दुर्जनसंसर्गं भज साधुसमागमम् । कुरु पुण्यमहोरात्रं स्मर नित्यमनित्यतः॥
भावार्थ :
दुष्टों का साथ छोड़ दो, सज्जनों का साथ करो, रात-दिन अच्छे काम करो तथा सदा ईश्वर को याद करो । यही मानव का धर्म है ।
★२- साथ सु-जन रह तज कु-जन, निशिदिन करो सु-कर्म।
करो ईश-आराधना, यही मनुज का धर्म।।
---------------------------------
■जले तैलं खले गुह्यं पात्रे दानं मनागपि । प्राज्ञे शास्त्रं स्वयं याति विस्तारे वस्तुशक्तितः॥
भावार्थ :
जल में तेल, दुष्ट से कहि गई बात, योग्य व्यक्ति को दिया गया दान तथा बुद्धिमान को दिया ज्ञान थोड़ा सा होने पर भी अपने- आप विस्तार प्राप्त कर लेते हैं ।
★३- तेल-वारि खल को कथन, पात्र ज्ञान उपकार।
रहकर मात्रा अल्प भी, पा जाते विस्तार।।
---------------------------------
■उत्पन्नपश्चात्तापस्य बुद्धिर्भवति यादृशी । तादृशी यदि पूर्वा स्यात्कस्य स्यान्न महोदयः ॥
भावार्थ :
गलती करने पर जो पछतावा होता है, यदि ऐसी मति गलती करने से पहले ही आ जाए, तो भला कौन उन्नति नहीं करेगा और किसे पछताना पड़ेगा ?
★४- गलती करके बाद में, होता पश्चाताप।
कर्म-पूर्व यह सोच लो, होगी उन्नति आप।।
--------------------------------
■दाने तपसि शौर्ये च विज्ञाने विनये नये । विस्मयो न हि कर्तव्यो बहुरत्ना वसुन्धरा॥
भावार्थ :
मानव-मात्र में किभी भी अहंकार की भावना नहीं रहनी चाहिए बल्कि मानव को दान, तप, शूरता, विद्वता, शुशीलता और नीतिनिपुर्णता का कभी अहंकार नहीं करना चाहिए । यह अहंकार ही मानव मात्र के दुःख का कारण बनता है और उसे ले डूबता है ।
★५- दान-शौर्य-तप-ज्ञान पर, कर न मनुज अभिमान।
कारण बनता दुःख का, अहंकार ही जान।।
****************************
भरत नायक "बाबूजी"
लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)
*****************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें