डॉ बीके शर्मा 

यह मेरा हक है


*************


नियति 


"रकवा" नहीं किसी का 


खूब जियो 


और


जीने दो


यह मेरा हक है ||


इस जगती में 


जो भी जीवनरस है


खूब पियो 


और


पीने दो


यह मेरा हक है ||


यह लबादा फटा नहीं 


जर्जर हृदय से अधिक 


खुद सीयो 


और


सीने दो 


"यह मेरा हक है"


 


डॉ बीके शर्मा 


उच्चैन ,भरतपुर ,राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...