* योग दिवस *
पतंजलि के योगसूत्र से
योग का प्रादुर्भाव हुआ
विश्व शांति अध्यात्म की
धारा में इसका प्रभाव हुआ
आयुर्वेद की आत्मा है यह
योग बड़ा कल्याणकारी
तन-मन रहे स्वस्थ मानव का
योग बड़ा हितकारी
तन के प्रतिरक्षा तंत्र की
औषधि सर्वरोगहारी
योग ध्यान आसन सब विधियां
स्वास्थ्य के लिए मंगलकारी
योगाभ्यास करें प्रतिदिन
तो आयुष्मान बने हम
बढे शारीरिक मानसिक दक्षता
प्रसन्न चित्त रहें हम
भारत बना विश्व गुरु सबको
योग की ओर बढ़ाया
संपूर्ण विश्व ने इक्कीस जून को
योग दिवस है मनाया
योग विरासत है भारत की
पाँच हज़ार साल पुरानी
समृद्ध सफल है अपनी संस्कृति
अब पूरी दुनिया जानी
मानव चेतना और मानवता का
देता सबको संदेश
योग करें मिलकर सारा जग
रहे ना तन में कोई क्लेश
डॉ. निर्मला शर्मा
दौसा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें