"मिटा कर रख देंगे तुझे चीन"
तेरे नापाक इरादों को
कर देंगे भू आधीन
मिटा कर रख देंगे तुझको
संभल जा ए चीन
जब भी तूने हिंदुस्तान पर
अपनी आँख गढ़ाई
तूफानी भारतीय सेना ने
तुझसे नाक रगड़वाई
कूटनीति और धोखेबाजी में
तू है बड़ा प्रवीण
नहीं सधेगी मंशा तेरी
टूटेंगे सपने रंगीन
मुंह में राम बगल में छुरी
रख तूने हमें छला है तू
अपनी अब खैर मना ले
चले न तेरी अब कला है
हिंदी- चीनी भाई कहकर
1962 में विश्वासघात किया
मुँह की खाई रण में आखिर
सेना ने संहार किया
2020 में भी तू
खेले खेल खिलौना है
मित्र कहे मुख से पल भर में
दागे पीछे गोला है
चीनी बुखार चढ़ा है सबको
पाक हो या नेपाल
अपने मकड़जाल में लेकर
लील जाएगा यह मक्कार
धूर्त बड़ा तू बड़ा आततायी
कुटिल , अधम, अन्यायी
अभिमान तेरा टूटेगा
संभल जा शामत तेरी आई
तेरे नापाक इरादों को
कर देंगे हम मटियामेट
मिटा कर रख देंगे तुझको
संभल जा खेलना हमसे कोई खेल
डॉ निर्मला शर्मा
दौसा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें