*रखें खूब ध्यानअपना कि ये*
*कॅरोना फैल रहा है।।।।।।।*
कहाँ जा रहे हैं आप कि ये
कॅरोना बाहर ही खड़ा है।
गया नहीं कॅरोना अभी कि
अपनी जिद पर अड़ा है।।
अनलॉक जरूर हुआ है
पर आर्थिक गति के लिये।
पर आप रहें संभल कर ही
कि ये संकट बहुत बड़ा है।।
हाथ धोते रहें बार बार जब
भी कुछ करें नया आप।
पता नहीं कि कहाँ पर है
कॅरोना ने छोड़ी कोई छाप।।
सावधानी हटी दुर्घटना घटी
बिलकुल सिद्ध है आज तो।
कि अनजाने में न ओढ़ कर
बैठ जायें कॅरोना का लिहाफ।।
दो ग़ज़ दूरी, नियमित गरारे,
और चेहरे पर लगा रहे मास्क।
सैनिटाइजर पास में और जायें
बाहर जब जरूरी हो टास्क।।
बचाव ही सुरक्षा और देखो
जान जहान दोनों एक साथ।
आज की तारीख घर अपना
"बेस्ट डील दैट रियली रॉक्स"।।
न जायें बाहर निकल कि नहीं
कॅरोना से कोई कोना खाली।
मत खेलो जान से तुम कि यह
पड़ेगा खिलौना बहुत भारी।।
यह अदृश्य विषाणु है कुछ
जरूरत से ज्यादा ही संक्रमित।
बस रहें आप जरा सतर्कता से
क्यों लाये रोना धोना ये बबाली।।
*रचयिता।एस के कपूर "श्री हंस*"
*बरेली*।
मोब।। 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें