कालिका प्रसाद सेमवाल

*पर्यावरण बचाये*


****************


आओ सब मिलकर वृक्ष लगाए,


वृक्षारोपण से धरती पर हरियाली लाये,


इस धरती पर बढ़ रहा प्रदूषण,


वृक्षारोपण करके प्रदूषण से मुक्ति पाये।


 


जल ध्वनि प्रदूषण चारों ओर फैला है,


सभी नदियों का जल हुआ कसैला,


प्रकृति को संरक्षण देना जरूरी है,


प्रकृति से रिस्ते -नाते मधुर बनाये।


 


आसमान में जहर घुल रहा,


हुआ प्रदूषित तन मन सारा,


मिट जाय प्रदूषण इस वसुन्धरा का,


पूरी धरा को स्वच्छ बनाए।


 


भारत मां की हम सन्ताने को,


आगे आकर आना ही होगा,


भारत माता को प्रदूषण से,


मुक्ति दिलाने ही होगी।


********************


कालिका प्रसाद सेमवाल


मानस सदन अपर बाजार


रुद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...