प्रिया चारण  उदयपुर राजस्थान

योग


 


कष्टो से वियोग है योग


शान्त मन , स्वस्थ शरीर का प्रयोग है योग


आयुर्वेद का शोध है योग


 


आनन्दित मन 


दयावान आचरण


करुण हृदय, और 


सूर्यनमस्कार का प्रथम चरण है योग


 


वृक्षासन से कही आसन से


दूर करता हर रोग जीवन से 


 


नाड़ी तंत्र योग समझाए


ज्ञानिन्द्रियों को जगाए


जीवन में ऊर्जा लाए


आत्मा को शरीर से मिलाए


 


आदियोगी का आशीर्वाद आए


जो नित योग को अपने आचरण में लाए


 


 


प्रिया चारण 


उदयपुर राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511