राजेश_कुमार_सिंह "श्रेयस

#कविता_के_फूल 38


#पदचिन्हों_को_पहचानों


 


इन पदचिन्हों को पहचानों,


पहचान बनाते है, पदचिन्ह l


जीवन में कितने विम्बित हो,


ये बतलाते हैं पदचिन्ह ll


 


पदचिन्ह नही, ये भाग्य हैं तेरे,


जीवन की दिशा बदलते हैं l


अनुगमन करो अनुश्रवण करो,


जीवन की दशा बदलते है ll


 


ये त्याग की गहरी छापे हैं,


ये कठिन तपस्या के प्रतिफल है l


ये ऊँची छलांग के संबल हैं,


ये अंतर्मन के आत्मिक बल हैं ll


 


इन पदचिन्हो के चांप सुनो,


ये चांप बहुत कुछ कहते हैं l


जीवन की दुर्गम यात्रा में,


ये साया बनकर के रहते हैं ll


 


पदचिन्हों का सम्मान करो,


ये हैं माथे के राजतिलक l


ये भाव पिता के दिल के हैं,


ये हैं सर्वोत्तम,सर्वोच्च फलक ll


 


#राजेश_कुमार_सिंह "श्रेयस"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...