सत्यप्रकाश पाण्डेय

तेरे आने से...…..........


 


तेरे दर्शन पाकर मोद मनाऊँ


पल भर भी तुम्हें भूल न पाऊँ


 


पा करके तेरे दर्शन भगवन


हों जाएं प्रफुल्लित मेरे तन मन


मैं झूम झूमके तेरे गुण गाऊँ


पल भर भी तुम्हें भूल न पाऊँ


 


आदिव्याधि कट जाती सारी


जब दीखें तेरी सूरत प्यारी


जगदीश्वर तब मन में हरषाऊँ


पल भर भी तुम्हें भूल न पाऊँ


 


"तेरे आने से" संभला है जीवन


मुरलीधर सा और न कोई धन


हे नारायण मैं तेरे गुण गाऊँ


पल भर भी तुम्हें भूल न पाऊँ


 


बंशीधर हे जगजीवन ज्योती


सत्य हृदय के शोभित मोती


अदभुत छवि पर बलि बलि जाऊँ


पल भर भी तुम्हें भूल न पाऊँ।


 


श्री श्यामाय नमो नमः🌹🌹🌹🌹🌹👏👏👏👏👏


 


सत्यप्रकाश पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...