वतन
मेरा वतन है प्रभु तेरे हवाले
हे मनमोहन बांसुरी वाले
पाक नेपाल या फिर चाइना
भूटान और यह दुष्ट कोरोना
सब दिल से निकले ये काले
हे मनमोहन बांसुरी वाले
धन्य वीर वह सिंहनी जाये
परिवार छोड़ सीमा पै धाये
प्यारे वतन के बन रखवाले
हे मनमोहन बांसुरी वाले
सौम्य चमन लगे वतन हमारा
सबके लिए है प्राणों से प्यारा
रक्षक है जिसके मुरली वाले
हे मनमोहन बांसुरी वाले
दो मधुसूदन तुम ऐसी शक्ति
हृदय सदन में हो राष्ट्र भक्ति
रहें प्रफुल्लित बन मतवाले
हे मनमोहन बांसुरी वाले।
श्रीकृष्णाय नमो नमः🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏
सत्यप्रकाश पाण्डेय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511