दोहा गीत(चीन के लिए चेतावनी)
भारत की प्रभुता अमिट, नहीं किसी आधीन।
हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।
करो नहीं तुम मूढ़ता,सीमा को मत तोड़।
चाल तुम्हारी अति घृणित,अब ज़िद अपनी छोड़।।
पुनः किया गतिरोध तो, सत्ता लेंगे छीन।
हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।
तेरी शोषण-नीति अब,नहीं करेगी काम।
तेरी झूठी शान का,होगा काम तमाम।।
सुनो खोल के कान तुम,नहीं हिंद है हीन।
हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।
अब तो तेरी चीन सुन,नहीं गलेगी दाल।
समझ गया यह हिंद अब,तेरी टेढ़ी चाल।।
सीमा-रेखा लाँघ कर,कर न पाप संगीन।
हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।
एक-एक को खींचकर, मारेंगे ये वीर।
समर-कला में निपुण अति, सब सैनिक गंभीर।।
विविध आयुधी-ज्ञान में,सेना सभी प्रवीन।
हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।
तुम लोलुप,अति कुटिल तुम,यह तेरी पहचान।
मानवता को त्याग कर,मिथ्या धन-अभिमान।।
मानवता-उपकार ही, हिंद-मूल्य -प्राचीन ।
हिंद-सैन्यबल अति सबल,बचकर रहना चीन।।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें