सत्यप्रकाश पाण्डेय

आँखें


 


मेरी आँखों की ज्योति 


तुमही आँखों का श्रृंगार


रहो सामने आँखों के


दे दो इतना सा उपहार


 


भर जाती हैं खुशियां


आँखें हो जाती खुशहाल


आँखों में पड़ती आँखें


मुझे लगता हुआ निहाल


 


जब दृष्टिपात होता है


झड़ते है आँखों से फूल


स्नेह की बारिश पाके


सारे गम जाता मैं भूल


 


छिपता न आँखों में


कटुता छिपी है या प्यार


आँखें नहीं सामान्य


है इनमें विस्तृत संसार।


 


सत्यप्रकाश पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...