सुनीता सैनी जी की लोकगीत की पुस्तक का लोकार्पण
काव्य रंगोली पटल पर आगामी रविवार 19 जुलाई 2020 को शाम 6 बजे zoom app के माध्यम से एक साहित्यिक वेबिनार का आयोजन किया जायेगा
जिसमें आप सभी का स्वागत है ।सुनीता सैनी गुड्डी जी वर्तमान में बेंगलुरु में रहती है उच्च शिक्षित परिवार और पति पत्नी दोनों ही उत्कृष्ठ कलाकार संगीत मय गीत संगीत प्रस्तोता जिनको याआप लांगो ने दूरदर्शन एवम tv चैनलों पर अक्सर देखा होगा ।उनकी पुस्तक का ऑनलाइन लोकार्पण काव्यरंगोली पटल पर बहुत ही गौरव की बात है।बहुत बड़ा परिचय है कहाँ तक लिखा जाए,सुंदरतम तरन्नुम में लिखे गए आकर्षक गीतों का संग्रहनीय संकलन है याआप सभी नीचे लिखी zoom आई डी से रविवार 6 बजे जुड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाये
https://us04web.zoom.us/j/2676971285?pwd=WmRnRWxrTlpQOW4rWU5QNndmWWN0Zz09
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें