सुषमा दीक्षित शुक्ला

फूल से खुशबू कभी जुदा नहीं होती।


 


 पाकीज़गी प्यार की बेखुदा नहीं होती ।


 


है अगर कशिशे मोहब्बत रूह की।


 


 तो बाखूदा ये गुमशुदा नहीं होती।


 


 जंग ए उल्फत में अगर हार हो मुमकिन।


 


 इससे बेहतर तो इश्क की अदा नहीं होती ।


 


प्यार की राह में अगर मौत भी आए ।


 


 इससे प्यारी तो यार की कदा नहीं होती ।


 


फूल से खुशबू कभी जुदा नहीं होती ।


 


पाकीज़गी प्यार की बेखुदा नहीं होती ।


 


हो हासिले इश्क ,नहीं मुमकिन हरदम ।


 


 सुलह जज्बात से करके संभल जा ऐ ! दिल।


 


 टूटते दिल में वैसे भी कोई सदा नहीं होती।


 


 फूल से खुशबू कभी जुदा नहीं होती ।


 


पाकीज़गी की प्यार की बेख़ुदा नहीं होती ।


 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...