सुषमा दीक्षित शुक्ला

तू बिखर गई जीवन धारा,


 हम फिर भी तुझे समेट चले।


 हम फिर से तुझे समेट चले ।


तू रोई थी घबराई थी ,


उठ उठ कर फिर गिर जाती थी,


 तू डाल डाल हम पात चले ।


हम फिर से तुझे समेट चले ।


हम फिर भी तुझे समेट चले।


 विपरीत दिशा का भंवर जाल,


 नैनों से अविरल अश्रु माल ,


प्रति क्षण तड़पे दिन रात जले ।


हम फिर भी तुझे समेट चले।


 हम फिर से तुझे समेट चले।


 प्रियतम का उर में मधुर वास,


 महसूस किया हर श्वांस श्वांस ,


 फिर वीर पिता से प्रेरित हो ,


अब वीर सुता बनकर निकले ।


हम फिर से तुझे समेट चले।


 हम फिर भी तुझे समेट चले ।


तू बिखर गई जीवन धारा ,


हम फिर से तुझे समेट चले ।


 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...