सुषमा दिक्षित शुक्ला

गुरु ज्ञान का आहार दे


 


 प्रलय भी निर्माण भी,


हैं गोद जिसकी पल रहे ।


 


शिक्षक प्रणेता राष्ट्र का ,


कर्तव्य पर यदि दृढ़ रहे ।


 


यदि विमुख है गुरु धर्म से ,


तो घोर पातक पात्र है ।


 


पर व्यर्थ अपमानित हुआ,


 तो पतन की शुरुआत है ।


 


ज्यौं पिंड मिट्टी का उठा,


 बर्तन बना कुम्हार दे।


 


 त्यौं बीज रूपी शिष्य को,


 गुरु ज्ञान का आहार दे।


 


गोविंद से भी प्रथम क्यों ,


गुरु वन्दना का नियम है ।


 


गुरु दिखाता मार्ग प्रभु का ,


सब दूर करता भरम है ।


 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...