दयानन्द त्रिपाठी 'व्याकुल' को मिला काव्यरंगोली भारत गौरव सम्मान - 2020
- स्वतंत्रता दिवस पर आनलाइन आयोजित प्रतियोगिता में कविता प्रस्तुति के लिए मिला सम्मान
फोटो परिचय : दयानन्द त्रिपाठी 'व्याकुल'
लखीमपुर खीरी
महराजगंज जनपद के शिक्षक एवं कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को काव्यरंगोली हिन्दी साहित्यिक पत्रिका लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आनलाइन स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम के संरक्षक अनिल गर्ग, संयोजक आशुकवि नीरज अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम प्रमुख कैप्टन बीएन तिवारी 'अवधूत' ने काव्यरंगोली भारत गौरव सम्मान 2020 से सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री कैप्टन बीएन तिवारी 'अवधूत' ने दयानंद त्रिपाठी व्याकुल की कविताओं की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
स्वतंत्रता दिवस पर काव्य रंगोली हिन्दी साहित्यिक पत्रिका लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें देश के सभी प्रांतों से 245 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर देश के प्रति उभरे भावों तथा मन के विचारों को प्रस्तुत किया। इस आनलाइन कार्यक्रम में देश भर के 60 ऐसी शख्सियतों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करके सबको ओतप्रोत कर दिया। इसी कड़ी में जनपद महराजगंज के उभरते कवि दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल ने स्वतंत्रता दिवस पर रचित गीत प्रस्तुत किया। उनके इस प्रस्तुतिकरण को देखते हुए कार्यक्रम के संरक्षक अनिल गर्ग, संयोजक /सम्पादक आशुकवि नीरज अवस्थी जी, मुन्नालाल मिश्र, शेषादि त्रिवेदी एवं आलोक शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम प्रमुख कैप्टन बीएन तिवारी 'अवधूत' द्वारा काव्यरंगोली भारत गौरव सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें