आजादी का दिन है आया
खुशियां छाई चहुँ ओर।
वीणा पाणी के मंदिर में
हम सब है हर्ष विभोर ।।
कितनी कुर्बानी दे करके
हमने ये आजादी पाई ।
इसको संभाले रखना
मेरी बहना और भाई ।।
इसकी रक्षा में अपना
लगा देना सब जोर ।।
वीणा पाणी .......
गांधी ,सुभाष भगत सिंह
का यह देश है हमारा ।
प्राणों से बढ़कर हमको
अपना देश है ये प्यारा ।।
वर्षों था अंधियारा
हुई है अब भोर । वीणा ....
देश पर जो आंच आये
सब मिल जाना ।
दुश्मन हो जो कोई
उसे धूल है चटाना ।।
बच न पायेगा दुश्मन
कर ले कितना भी शोर
वीणा ......
अनुपम कौशल
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय
नगला बिहारी सैफ़ई
इटावा9457123104
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें