अर्चना पाठक

श्री राम अर्चन


-----------------


 राघव वंश सभी ने माना।


 रामचंद्र तेजस्वी जाना ।।


 गुण सर्वज्ञ सरल मृदुभाषी।


 चौड़ी छाती शत्रु विनाशी।।


 


रामभक्त के चरण पखारूँl


तेरे सम्मुख अब मेँ हारूँll


कामक्रोध से मुक्ति दिलाओl


राम नाम का पेय पिलाओll


 


अर्चना पाठक


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...