छगनराज राव दीप

वीर सपूत शहीदों पे


अभिमान करता है वतन


भारत के रण वीरों को


शत शत करता आज नमन


 


जोश दिल में था भरपूर


डरकर मुंह मोड़ा नहीं


सरज़मीन से हिले नहीं


जब तक साँस छोड़ा नहीं


अड़े रहें वे डटे रहें


सैनिक शहीद माटी में


खूं से लिख गये नाम वे


वीर गलवान घाटी में


माँ भारती की लाज को


बचाने को ओढ़ा कफ़न


भारत के रण वीरों को


शत शत करता आज नमन


 


ड्रैगन तू कायर है जो


सोये सैनिक मार दिए


धोखेबाजी से तुमने


पीठ पीछे वार किए


खून का बदला खून हो


फौजों को खुली छूट दो


ड्रैगन को दिखा दो शक्ति


अब ऐसा इक सबूत दो


माटी तेरे लालों को


शीश झुकाता आज छगन


भारत के रण वीरों को


शत शत करता आज नमन


 


वीर सपूत शहीदों पे


अभिमान करता है वतन


भारत के रण वीरों को


शत शत करता आज नमन


 


छगनराज राव दीप


जोधपुर


9414301484


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511