आज का दिन है बेहद खास ,
पूरी हुई है सदियों पुरानी आस ।
स्वतन्त्रता की देवी भी,
देख तिरंगा हर्षित गर्वित है ।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक ,
एक हुआ अपना भारत ।
वन्देमातरम गूंजे कण कण ,
धरा के स्वर्ग ने पाई नई उजास !
आज कादिन है बेहद खास !
पूरी हुई है सदियों पुरानी आस ।
सैनिक शेरों की विकट दहाड़े ,
आतंकी पत्थरबाज खदेड़े ।
इंच इंच भारत भू वापस लाएं ,
जिनपिंग ओली भी हैरान हुए ।
अक्साई चिन गलवान भी ,
अब होंगे भारत के पास !
आज का दिन है बेहद खास ,
पूरी हुई है सदियों पुरानी आस ।
भव्य राम मंदिर का न्यास ,
अयोध्या विश्व मे होगी विशेष ।
कारसेवक रामसेवको की अब ,
पूर्ण हुई चिर प्रतिक्चित साध ।
पूरा हुआ पटेल अटल का सपना ,
स्वर्ग से वे करते अरदास ।
आज का दिन है बेहद खास ।
संयम नियम ध्यान योग शैली ,
कॅरोना का करे समूल विनाश ।
भारत हुआ विश्व में अग्रणी ,
रूस अमेरिका भारत को ताकें ।
कॅरोना वैक्सीन की लिए आस ।
आज का दिन है बेहद खास ,
पूरी हुई है सदियों पुरानी आस ।
डॉ अर्चना प्रकाश गोमती नगर
लखनऊ 10
मो 9450264638 .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें