रुकने से तो अच्छा है
फिर से पथ पर चल जाना
"""""""""""""""""""""""""""""""""""
पल-पल जलने से अच्छा है
एक दिन का जल जाना
रुकने से तो अच्छा है
फिर से पथ पर चल जाना -1
कौन बड़ा है कौन है छोटा
कौन है नीचे कौन है ऊंचा
इस जगती में जो भी आया
आज नहीं तो कल है जाना
रुकने से तो अच्छा है
फिर से पथ पर चल जाना-2
व्यर्थ यहां सब मदमाते
एक दूजे पर दोष लगाते
क्षण भर का यह यौवन है
आज नहीं तो कल ढल जाना
रुकने से तो अच्छा है
फिर से पथ पर चल जाना-3
नहीं चाहते हम आक्रोश क्रांति
सबको चाहिए अमन शांति
ना हो फिर से कोई महाभारत
हम चाहते हैं युद्धों का टल जना
रुकने से तो अच्छा है
फिर से पथ पर चल जाना-4
यहां जीने का अधिकार सभी को
यहां प्रकृति का यहां प्यार सभी को
पृथक राग में भी सीखो तुम
फिर से आपस में मिल जाना
रुकने से तो अच्छा है
फिर से पथ पर चल जाना -5
डॉ बीके शर्मा
उच्चैन भरतपुर राजस्थान
9828863402
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें