डॉ कुमुद बाला

बढ़ो साथियों , लेके तिरंगा चलना है


---------------------------------------------


मेरा शीश अगर ये कट भी जाये लेके तिरंगा चलना है


अब आँधी आये या तूफ़ां जाँ हथेली पे लेके चलना है 35


हमें तो आगे बढ़ना है


वंदे मातरम वंदे मातरम


 


पूरब में सूरज उगता है मेरे वतन की खातिर


चंदा भी तम से मिलता है मेरे वतन की खातिर


सब तारे झिलमिल करते हैं मेरे वतन की खातिर


यह नीला व्योम चमकता है मेरे वतन की खातिर


हमें वतन की खातिर जीना दिल में वतन को लेके मरना है


मेरा शीश अगर ये कट भी जाये लेके तिरंगा चलना है।


हमें तो आगे बढ़ना है


वंदे मातरम वंदे मातरम


 


देखो कितने वीरों ने दी देश पे अपनी कुर्बानी


हम भी तो कुछ कर जाएं रुक जाये नैनों का पानी


हँसकर पहने बासंती चोला चढ़ गये फाँसी पे


न्यौछावर देश पे की वीरों ने खिलती वह जवानी


उन वीरों की शहादत पे हमको जलाके मशालें चलना है


मेरा शीश अगर ये कट भी जाये लेके तिरंगा चलना है।


हमें तो आगे बढ़ना है


वंदे मातरम वंदे मातरम


 


दुश्मन करता है गद्दारी पर कुछ अपने भी गद्दार हैं


लालच ये पैसों की करके उठाते फिर हथियार हैं


प्रण लें चलो निकालें चुनकर ऐसे धोखेबाज़ों को


तिलक लगा कहती है भाई अब बहनें भी तैयार हैं


मुण्डों की माला पहन बन काली दुश्मन का रक्तपान करना है


मेरा शीश अगर ये कट भी जाये लेके तिरंगा चलना है।


हमें तो आगे बढ़ना है


वंदे मातरम वंदे मातरम


 


शर्म नहीं आती तुझको छुप देश पे वार करता है


नापाक इरादे ले मुख में मिश्री घोल के रखता है


हम वो हैं जो चट्टानों में भी अपनी राह बनाते हैं


सीने पे गोली खाने की जवान तमन्ना रखता है


अगर मैदान में तुम आ जाओ सर दल के तुम्हारे चलना है


मेरा शीश अगर ये कट भी जाये लेके तिरंगा चलना है।


हमें तो आगे बढ़ना है


वंदे मातरम वंदे मातरम


 


डॉ कुमुद बाला


हैदराबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...