समय की बात
कहावत सुनी सबने यही
समय बड़ा बलवान
समय के आगे न चले
चाकर हो या महाराज
समय की कीमत है बड़ी
जानो इसका मोल
समय समय पर ही करो
काम बड़े अनमोल
निकल गया यदि समय अभी
फिसले रेत समान
हाथों में न कुछ रहे
मन मे रहे मलाल
कर्म की गति को तीव्र करो
पकड़ो समय की चाल
वरना तुम रह जाओगे
समय का रथ बढ़ जाये
डॉ. निर्मला शर्मा
दौसा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें