*हे मां वीणा धारणी वरदे*
********************
हे मां वीणा धारणी वरदे
योग्य पुत्र बन सकूं
ऐसा मुझे वरदान दे
वाणी में मधुरता दे
जीवन में सबका हित करु
ऐसा मुझे संस्कार दे।
हे मां वीणा धारणी वरदे
दृष्टि में पवित्रता दे
चित्त में सुचिता भर
आहार में सात्विकता देना
स्नेह में शुद्धता देना
जीवन में सत्यता देना।
हे मां वीणा धारणी वरदे
कर्म में सत्कर्म देना
व्यक्तित्व में रमणीकता देना
बुद्धि में दिव्यता देना
कला में निपुणता देना
सम्बन्धो में निर्लिप्तता देना।
******************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें