*हे मां कात्यायनी कृपा करो*
********************
हे मां कात्यायनी हम पर कृपा करो,
अन्दर ऐसा प्रेम जगाओ,
जन जन का उपकार करूं,
प्रज्ञा की किरण पुंज तुम हो,
हम तो निपट अज्ञानी है।
हे मां कात्यायनी हम पर कृपा करो,
करना हम दीनो पर कृपा तुम,
निर्मल करके तन-मन सारा,
मुझ में सारे विकार मिटाओ मां,
इतना तो उपकार करना मां।
हे मां कात्यायनी हम पर कृपा करो,
सबके लिए मंगल भाव हो,
बुरा न करूं -बुरा सोचूं
ऐसी सुबुद्धि प्रदान करना मां,
करु नित तेरी वंदना ऐसा वर दे मां,
हे मां कात्यायनी हम पर कृपा करो,
विश्व कोरोना से पीड़ित है मां,
उससे मुक्ति दिलाओ मां,
तुम ही हो मां महामारी के रक्षक ,
जो भी शरण तुम्हारी आते,
उन पर अपनी कृपा बरसाओं मां।।
********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग -उत्तराखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें