हे मां जगदम्बा दया करो
********************
हे मां जगदम्बा दया करो,
हमें सत्य की राह बताओ,
कभी किसी को सताये नहीं,
ऐसी सुमति हमें देना मां।
हे मां जगदम्बा दया करो,
अपनी कृपा वर्षा करो,
हम अज्ञानी तेरी शरण में,
हमें सही राह बताना मां।
ये जीवन तुम्ही ने दिया है
राह भी तुम्हें बताओ मां
हो गई है भूल कोई तो,
राह सही बताओ मां।
कभी किसी का बुरा न करुं,
दया भाव से हृदय भरो,
मस्तक तुम्हारे चरणों में हो,
ऐसी बुद्धि हमें दे दो मां।
हे मां जगदम्बा दया करो,
जग में न कोई किसी जीव को,
पीड़ा कभी न पहुंचाएं मां,
ऐसी सब की बुद्धि कर दो।
********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें