हे भारत के वीर सपूतों,
नमन तुम्हें शत बार है।
दिखाकर जज़्बा देशभक्ति का,देशहित में
लड़ने को वीर सिपाही रहता हरदम तैयार है
हे देश के वीर सैनिकों तुमको बारम्बार प्रणाम है।
मौत की बिन फिक्र किये,
होठों पर सदा मुस्कान लिये,
देश हित में सीना तान
खड़ा देश का पुत्र महान
हे देशरक्षक हम सब करते तुम्हारा सम्मान।
है देश में रौनक तुमसे ही,
तुमसे ही मांग का सिन्दूर है,
बेटी, बहन की लाज भी तुमसे है,
तुमसे माँ की ममता भरपुर है।
हे मातृभूमि के वीर सिपाही,
तुमको सौ बार प्रनाम है
लवी सिंह
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर
इनवर्टीस विश्वविद्यालय
बरेली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें