नीमा शर्मा हँसमुख

जिसके होने से मुक्मल सारा जहाँ


शीश झुकाता है हिन्दुस्ता ।


तिरंगा हाथ में लेकर


खड़ी है भारत माँ ॥


 


भारत माँ तेरे प्यार में


वारी जाऊं मै ।


दिल तो क्या जान भी


कुर्बान जाऊं मै ॥


 


करूं श्रृंगार माँ तेरा


बलिहारी जाऊं मै ।


अपने लहू से हाथ तेरे


मेहंदी लगाऊं मैं ॥


 


तेरे चरण छू कर


हमने ये कसम खाई


छूटे ना गद्दार कोई


मैं मार गिराऊंगा ॥


 


दुश्मन है ललकार रहा


सीमा पर जाऊंगा ।


एक एक को भारत माता


मैं मार गिराऊंगा ॥


 


तेरे प्यार में भारत माँ


मैं लड़ने जाऊंगा


अपने बच्चो को भारत माँ


तेरी गोद दे जाऊंगा ।


 


करना तू हिफाजत उनकी


मैं लौट ना पाऊंगा


तेरे गोद मे सर रखकर 


माँ मैं सो जाऊंगा ॥


 


गर ना लौटा तो भारत माँ


सीने से लगा लेना ' ।


तीन रंग का तिरंगा


मुझको ओढ़ा देना॥


 


दे देना सलामी


मैं फिर से आऊँगा


दिल तो क्या जान भी


कुर्बान जाऊंगा ॥


 


नीमा शर्मा ' हँसमुख '


नजीबाबाद ( बिजनौर )


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...