निशा अतुल्य

अंनत वियोम तक फैला उजियारा,


बोलो किसने फैलाया है ।


नित सूरज ले कर प्रकाश,


बोलो कैसे आ जाता है ।


 


चाँद चाँदनी लेकर आता,


नभ में चहुँ ओर छा जाता है ।


टिमटिम करते तारे प्यारे,


कौन अनंत में फैलाता है ।


 


हरित ओढ़नी ओढ़ धरा को,


कौन जग में महकाता है।


मधुर मधुर गुंजार भँवर की,


कैसे मन को मोह जाता है ।


 


ये तो लीला उसकी लगती,


अनंत वियोम जो छा जाता है।


निर्विकार हो,या हो साकार,


ॐ,ब्रह्मांड समा जाता है।


 


प्रभु तेरी लीला है न्यारी ,


कण कण रहते हो अविनाशी।


जाकी रही भावना जैसी,


तुम्हरी सूरत देखी तीन वैसी।


 


निशा अतुल्य


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...