निशा अतुल्य

शिक्षा का महत्त्व बड़ा,


जो पढ़ा वो आगे बढा ।


अलख जगा शिक्षा की,


शिक्षा अपनाइए ।


 


बेटी का बचाव करो,


पाठशाला उसे भेजो।


पढ़ लिख नाम करें,


ऊपर उठाइए ।


 


स्वास्थ्य का भी रखो ध्यान,


स्वच्छता रहे महान ।


करे जब बेटी काम,


सम्मान बढ़ाइए ।


 


शिक्षा जब सँग चले ,


कार्य की क्षमता बढ़े ।


सँग मिल चलें सभी,


देश को बढ़ाइए ।


 


निशा"अतुल्य"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...