छत्तीसगढ़ महतारी की जय
सबसे प्यारा सबसे सुंदर
है मेरा छत्तीसगढ़
ठंड भी कम और गरमी भी कम
बरसा होता है,अनुकूल
यहां का कलेवा,कहीं न मिलेगा
लगता है बड़ सुग्घर
सबसे प्यारा सबसे सुंदर
है मेरा छत्तीसगढ़
साक्षात त्रिवेणी संगम है
कहीं न मिलेगा, भकुर्रा महादेव
ऋषि मुनियों का है,तपो भूमि
प्रभु राम ने बिताया है,कई बरस
सबसे प्यारा सबसे सुंदर
है मेरा छत्तीसगढ़
अखंड ज्योति माता के मंदिर में
निशदिन गुंजत है, जयघोष
सप्त ऋषि के प्राण बिराजे
देख ले ध्यान लगा के
सबसे प्यारा सबसे सुंदर
है मेरा छत्तीसगढ़
करमा ददरिया,सुवा पड़की
घर दुआर, खेत खार
मोर छत्तीसगढ़ का है,पहचान
माता कौशल्या का है,मायके और
प्रभु श्री राम का है, मामा गांव
सबसे प्यारा सबसे सुंदर
है मेरा छत्तीसगढ़
गांव गांव रामायण भागवत
गऊ माता के बिसरे महिमा
दुनिया भर बगरावत हे
सदाचार अहार विहार
जग में सबले अलग हे
सबसे प्यारा सबसे सुंदर
है मेरा छत्तीसगढ़।
नूतन लाल साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें