सुशीला जोशी विद्योत्तमा

इस वतन के हर बशर की शान है पन्द्रह अगस्त।


हर बशर के मान की आन है पन्द्रह अगस्त ।


 


लाखों की कुर्बानियाँ इस दिन में समायी हैं ।


आजादी जनून की पहचान है पन्द्रह अगस्त ।।


 


मिल जुल सभी के हौसलो ने हासिल इसे किया ।


भारत के हर बशर का ईमान है पन्द्रह अगस्त ।।


 


खुश नसीब है जो देश पर मर कर अमर हुए ।


वीरो की शहादत का अंजाम है पन्द्रह अगस्त ।।


 


अपने वतन का मजहब इंसानियत है फ़क़त ।


लहराते तिरंगे की मुस्कान है पन्द्रह अगस्त ।।


 


आजादी का ये जश्न मुबारक सभी को हो ।


हर बशर का एक सम्मान है पन्द्रह अगस्त ।।


 


सुशीला जोशी " विद्योत्तमा "


मुजफ्फरनगर


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...