इस वतन के हर बशर की शान है पन्द्रह अगस्त।
हर बशर के मान की आन है पन्द्रह अगस्त ।
लाखों की कुर्बानियाँ इस दिन में समायी हैं ।
आजादी जनून की पहचान है पन्द्रह अगस्त ।।
मिल जुल सभी के हौसलो ने हासिल इसे किया ।
भारत के हर बशर का ईमान है पन्द्रह अगस्त ।।
खुश नसीब है जो देश पर मर कर अमर हुए ।
वीरो की शहादत का अंजाम है पन्द्रह अगस्त ।।
अपने वतन का मजहब इंसानियत है फ़क़त ।
लहराते तिरंगे की मुस्कान है पन्द्रह अगस्त ।।
आजादी का ये जश्न मुबारक सभी को हो ।
हर बशर का एक सम्मान है पन्द्रह अगस्त ।।
सुशीला जोशी " विद्योत्तमा "
मुजफ्फरनगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें