प्रखर

ये जिंदगी पहले ही बहुत परेशां सी, अब और सवाली न कर।


तू करता ईमान का सौदा, सुन अब नमकहलाली न कर।।


मैं बिल्कुल मुतनईन हूँ उस बेवफा हिसाबी से,


प्रखर दलदल में सने तू , दलालो की दलाली न कर।।


 


दरी बिछायी है कब्जा भी होगा, बस मकां खाली न कर।


मौसम है मौका और दस्तूर भी,तू मतलबपरस्ती की जुगाली न कर।।


न जाने वो कौन सा मुहुर्त था, जौ तू मेरे गले पड़ी,


जर्जर हिलती दिवार हूँ मैं, तू अब और बदहाली न कर।।


 


प्रखर


फर्रूखाबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...