आजादी वीरों ने दी है
हम इस के रखवाले हैं
आज हमारी मातृभूमि
अब हमारे हवाले हैं
तो देश की आन ,देश की शान
देश का मान बढ़ालें हम
आजादी के रखवाले हम
देश के पहरेदार हम हैं
भावी कर्णधार हम हैं
वक्त आने पर दिखला देंगे
हम में कितना दम है
मुंह की खानी होगी
जो कोई भी टकरा ले अब
आज हमारी मातृभूमि
बस हमारे हवाले हैं
जय जवान जय किसान
जय विज्ञान का नारा है
प्यारा प्यारा हिंदुस्तान
हिंदुस्तान हमारा है
बहुमुखी प्रगति से इसे
विश्व विजई बना ले हम
आज हमारी मातृभूमि बस
हमारे हवाले हैं
देश हमारा मोम नहीं
जो यूं ही गल जाएगा
टीला सा यह नहीं हिमालय
जो पल में ढल जाएगा
सबसे ऊंची चोटी पर
तिरंगा फहरा लें हम
आज हमारी मातृभूमि
बस हमारे हवाले हैं
तो देश के आन देश की शान
देश का मान बढ़ाने हम ।।
जय हिंद।।
रचित रेनू बाला धार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें