श्री राम आ रहे हैं
सब झूम झूम नाचें गुणगान गा रहे हैं
उस ओर देख लो जी भगवान आ रहे हैं
कर में उठा लिया है भगवां झुला रहे हैं
सब ढोल हैं बजाते मिल गीत गा रहे हैं।
अब राम राम गाते हनुमान आ रहे हैं
वह चीर आज छाती सबको दिखा रहे हैं
कर में लिया पिनाकी शिव शंभु आ रहे हैं
डमरू बजा बजा कर सबको रिझा रहे हैं
मदमस्त गज चले हैं हुड़दंग वो मचाने
शुभ राम राम रटते वन को हिला रहे हैं
संदीप कुमार विश्नोई "रुद्र"
जिला - फाजिल्का पंजाब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें