तुम्ही रक्षा करो करतार...
कोरोना से हालात बिगड़े
है चहुँओर दुःखी इंसान
काम छोड़ बेरोजगार हुए
कमान संभालो भगवान
घर से बाहर डर लगता है
भूले कुशल क्षेम प्रणाम
अपनों से ही दूरी बढ़ गईं
छिड़ा जीवन से संग्राम
रेलों के पहिये थम गये
कल कारखाने शांत हुए
अर्थव्यवस्था प्रभावित
मानव कितने क्लांत हुए
न मेडिसिन न वैक्सीन
विज्ञान भी हुआ लाचार
सत्य करे अनुनय प्रभु
तुम्ही रक्षा करो करतार।
श्री कृष्णाय नमो नमः
सत्यप्रकाश पाण्डेय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें